सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने गुरूवार को नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया, इस दौरान सीएसपी प्रकाश सोनी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई, थानों के अपराध जरायम सहित कार्यालय अभिलेख का जायजा लिया और बेहतर साफ-सफाई व अपडेट रिकार्ड पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों के निकाल के लिए थाना प्रभारी व विवेचकों को परवाना जारी करने एवं उसकी तामीली कराने, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने वाले शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने, कार्यालय में कार्यरत् कर्मचारियों को सजगता से कार्य करने, कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए, कार्यालयीन अभिलेखों को दुरूस्त रखने की हिदायत दी। जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। अधिनस्थ कर्मचारियों से चर्चा कर उनके कार्यो को जाना और उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यालय की साफ-सफाई एवं अभिलेखों की स्थिति ठीक पाए जाने पर संतोष जताया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!