सूरजपुर: खरीफ सीजन 2022 में प्रदेश मे डीएपी, एनपीके के न्यून आपूर्ति के कारण सहकारी समितियों को निर्धारित लक्ष्य डीएपी 3400 मे.टन एवं एनपीके 6800 मे.टन के विरुद्ध मात्र डीएपी 2410 मे.टन की ही आपूर्ति हो सकी है। लगातार कलेक्टर इफ्फत आरा के मार्गदर्शन एवं उच्च अधिकारियों से समन्वय कर जिले मे किसानों एवं सहकारी समितियों के मांग अनुसार एनपीके, डीएपी के साथ अन्य वैकल्पिक उर्वरक की मांग मार्कफेड मुख्यालय एवं कृषि उत्पादन आयुक्त को प्रेषित की गई। जिला विपणन अधिकारी अजय ठाकुर ने बताया कि रैक प्वाइंट विश्रामपुर मे सभी जिलों हेतु एनपीके एवं अन्य वैकल्पिक रासायनिक उर्वरकों का आपूर्ति आदेश प्राप्त हुआ है। शीघ्र ही जिले की समितियों में रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति की जाएगी।
मार्कफेड मुख्यालय अटलनगर नवा रायपुर से जारी आपूर्ति आदेश अनुसार सूरजपुर जिले हेतु एनपीके 20ः20ः0ः13 इफ्को-500, कोरोमंडल लिमिटेड-500, आई.पी.एल-500 कुल 1500 मे.टन, डीएपी उर्वरक की उपलब्धता अनुसार इफ्को-150 मे.टन एवं आई.पी.एल.-700 मे.टन कुल 850 मे.टन, एवं अन्य वैकल्पिक उर्वरक सुपर फास्फेट दानेदार ओस्तवाल (अन्नदाता) 1270 मे.टन कुल उर्वरक 3620 मे.टन प्राप्ति हेतु कार्यक्रम प्रदाय किया गया है। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार उक्त रासायनिक उर्वरक प्राप्ति का 16 जुलाई .2022 से आगामी समय मे प्राप्त होना संभावित है।
जिले में रैक के माध्यम से प्राप्त रासायनिक उर्वरकों को किसानों की सुविधा एवं त्वरित खेती कार्य के दृष्टिगत प्राथमिकता से सहकारी समितियों मे उपलब्ध गोदामों मे भेजने का कार्यक्रम तैयार किया गया है गोदामों की अनुपलब्धता होने एवं संबंधित समितियों से पर्याप्त मात्रा मे आर.ओ., डीडी प्राप्त नहीं होने के कारण अतिरिक्त प्राप्त उर्वरकों को विपणन संघ के गोदामों मे भी भंडारित कर आवश्यकतानुसार परिवहन कराकर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
उक्त कार्यक्रम के अनुसार 16 जुलाई 2022 को ओस्तवाल (अन्नदाता) सुपर फास्फेट दानेदार 1270 मे.टन उर्वरक प्राप्त होने पर कंपनियों के द्वारा सीधे जिले के समस्त समितियों मे पहुंचाये जाने हेतु कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर आपूर्ति आदेश प्रसारित किया गया है। जिसका समितियों में वितरण किये जाने हेतु उनसें नियमानुसार आर.ओ., डीडी प्राप्ति उपरान्त संबंधित कंपनी से डिलर डिस्पैच प्राप्ति की कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए संबंधित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को तत्काल कार्यवाही पूर्ण करने हेतु सूचित किया गया है।