सूरजपुर:-कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने सोनवाही ग्राम का दौरा कर एफआरए प्राप्त हितग्राहियों से चर्चा की तथा गांव में चल रहे कार्यों से अवगत हुए। उन्होंने धान के बदले एक दहाई हिस्से में अन्य फसल जैसे फलदार वृक्ष आम, केला, अमरूद, लीची, सीताफल एवं सब्जियों इत्यादि उत्पादन करने प्रोत्साहित किया जिससे अधिक से अधिक आमदनी प्राप्त हो सके। उन्होंने कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग को उचित सब्सिडी देकर बीज एवं पौधा प्रदाय कर सहयोग करने कहा। उन्होंने पौधों में सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नरेगा मद से ड्रिप लगाने एवं सोनवाही के कृषकों को लाभ अर्जित करने मेड़ में गेंदा का फूल लगाने कहा।
कलेक्टर ने ग्राम की कड़कनाथ मुर्गी पालन कर रहे कृपा सिंह के बटेर शेड, कड़कनाथ शेड का अवलोकन किया। कृपा सिंह ने बटेर एवं कड़कनाथ से अच्छे आमदनी होने की बात कही। उन्होंने सोनवाही स्थित धान फसल एवं नाला का भी अवलोकन किया तथा नाला को साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने हल्दी, अदरक की खेती करने हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर ने कृषि विभाग, पशु विभाग एवं उद्यान विभाग को विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देकर हितग्राहियों को अधिक से अधिक योजना का लाभ दिलाने निर्देशित किया। इस दौरान डीएफओ बी.एस. भगत, एसडीएम रवि सिंह, नृपेन्द्र सिंह, डीपीओ चंद्र बेस सिसोदिया, विश्वनाथ रेड्डी, एमएस सोनवानी, जनपद सीईओ राजेश सेंगर, उद्यान अधिकारी, एपीओ के.एम. पाठक, ज्ञानेंद्र सिंह, मनीष सिंहा, फरहान खान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।