सूरजपुर: कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल देव के निर्देशन एवं मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस सिंह,जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ काशीराम खुसरो ,सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल डॉ शशि तिर्की के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ राजेश पैकरा के द्वारा ब्लॉक प्रतापपुर के जनपद के ग्राम पंचायतों के सचिवों हेतु कार्यस्थल में होने वाले तनाव के प्रबंधन हेतु तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ राजेश पैकरा के द्वारा तनाव ,तनाव के स्रोतों एवं तनाव से शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। इसी चरण में डॉ पैकरा के द्वारा बताया गया कि तनाव होना स्वभाविक है किंतु समय रहते इसका प्रबंधन किया जाना आवश्यक है । यदि समय रहते इसका प्रबंधन नहीं किया जाता है तो व्यक्ति नशा जैसे सामाजिक बुराई की ओर अग्रसर हो जाता है या फिर आत्महत्या, सेल्फ हार्म जैसे कदम उठा लिया जाता है ।

सचिन मातुरकर (साइकोलॉजिस्ट) के द्वारा तनावमुक्त रहकर किस तरीके से कार्यस्थल में आपसी तालमेल से कार्य किया जा सकता है के बारे में सुझाव दिया गया। कार्यशाला में मनोज कुमार (नर्सिंग ऑफिसर ) के द्वारा तनाव को विभिन्न एक्टिविटी के माध्यम से समझाया गया। जिसमे मो. निजामुददीन (मुख्य कार्यपालन अधिकारी ) जनपद पंचायत प्रतापपुर, कमल भान दुबे (कार्य रूपेण अधिकारी) जिला पंचायत सूरजपुर, ऋषभ चंदेल (उप संचालक) जिला पंचायत सूरजपुर, राधे लाल पैंकरा (पंचायत इंस्पेक्टर प्रतापपुर) एवम् प्रतापपुर ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!