सूरजपुर: छतीसगढ़ वुशू संघ के द्वारा डोंगरगढ़ के सेंट पल्लोटी इंटरनेशनल स्कूल मे तीन दिवसीय राज्यस्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी जिले से लगभग 350 खिलड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे सूरजपुर जिले के वुशू कोच प्रकाश सूर्यवंशी के नेतृत्व मे 13 खिलाड़ियों ने सीनियर, जूनियर, सब जूनियर तीनो वर्ग मे बच्चों ने हिस्सा लिया बालिका सीनियर वर्ग 55 किलो मे अरबीना बेगम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ,80 किलो वर्ग मे नुसरत नूरी ने दूसरा स्थान , जूनियर बालिका 48 किलो वर्ग मे कृतिका सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया वही बालक जूनियर वर्ग मे 38 किलो मे रणवीर सूर्यवंशी ने पहला स्थान ,56 किलो मे मनीष कुमार ने पहला स्थान , 35 किलो वर्ग मे उज्जवल राही ने तीसरा स्थान प्राप्त किया सबजूनियर मे रुद्रप्रताप , श्रीजल राही ने दूसरा स्थान प्राप्त किया इन सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आगामी होने वाले राष्ट्रीयस्तर प्रतियोगिता मे इन सभी खिलाड़ियों ने अपना स्थान बनाया साथ ही सभी खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर अपने जिले एवं गॉव का नाम रोशन किया।
ब्रेकिंग: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन,एम्स में चल रहा था इलाज
खुलासा: बैंककर्मी ने लुटवा दिया था अपना ही बैंक, पुलिस ने किया साजिश का खुलासा, 41 लाख रुपये बरामद