
सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने साइबर ठग म्यूल अकाउन्ट के नेटवर्क में शामिल 1 और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो साइबर ठगों के लिए म्यूल बैंक अकाउंट, एमटीएम कार्ड उपलब्ध कराता था। आरोपी साइबर ठगों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराने और 02 बैंक अकाउंट की पहचान भी की गई थी जिसमें 2 लाख रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ था। इस मामले में पंजीबद्ध किया गया था और पूर्व में आरोपी सौरभ साहू, अमन साहू, आनंद कुमार साहू, विशाल साहू, सूर्या सोनवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने ऑनलाईन सायबर फ्राड के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण के अन्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। थाना सूरजपुर पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान पूर्व में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ एवं पाए गए तथ्यों के आधार पर आरोपी सूरज दिवान पिता सम्मे लाल दिवान उम्र 31 वर्ष निवासी धमनी थाना हसौद जिला सक्ति छत्तीसगढ़ वर्तमान पता एम.डी. नगर कोरबा थाना रामपुर जिला कोरबा को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर इसने बताया कि अपने अन्य सहयोगियो से उनका बैंक खाता, एटीएम कार्ड, मोबाईल सीम लेकर अपने सहयोगी सौरभ को बैंक खाता, एटीएम कार्ड, मोबाईल सीम देना बताया जिसके बदले में सौरभ और सूरज दिवान को लगभग 4-5 लाख रूपये दिया है उक्त पैसे से मोबाईल एवम् स्वीफ्ट कार को खरीदा है तथा कुछ पैसो को अपने व्यक्तिगत कार्यो मे खर्च कर देना बताया है। यह सौरभ के साथ मिलकर लोगो से प्राप्त किये गये बैंक खाता, एटीएम कार्ड, मोबाईल सीम को सायबर फा्रड गिरोह के सदस्यो को विभिन्न राज्यों में सायबर फा्रड करने वाले अपराधियो को देते जिसका सायबर अपराधियों के द्वारा लोगो को धोखा देकर उनके खातो से पैसा अन्तरण कर पैसों का दुर्विनियोग किए। आरोपी सूरज के द्वारा धोखाधड़ी के रकम से खरीदा गया मोबाईल फोन एवं स्वीफ्ट कार का रजिस्ट्रेशन कार्ड को जप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व एएसआई संजय सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।