सूरजपुर। सूरजपुर जिले में 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 मनाया जा रहा है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने सड़क पर सुरक्षित आवागमन के प्रति लोगों को जागरूक करने, हेलमेट पहनकर बाईक चलाने वालों को फूल देकर सम्मानित करने तथा यातायात नियमों के पालन को लेकर नागरिकों में जागरूकता बढ़े इसके आयोजन करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है।

गुरूवार 16 जनवरी को थाना रामानुजनगर पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना और लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही जो वाहन चालक हेलमेट पहनकर बाईक चलाते पाए गए उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी रामानुजनगर के द्वारा नागरिकों को यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाले जान-माल की हानि पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षित वाहन चालान की महत्ता बताई गई। सूरजपुर पुलिस द्वारा अपील की गई है कि हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखें, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचे, ओव्हर स्पीडिंग न करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की गई

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!