सूरजपुर। शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर चालान के साथ-साथ गाड़ी भी जब्त की जा रही है। सड़क हादसों को रोकने के लिए एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर ने यातायात नियमों के उल्लघंन सहित शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। पुलिस के द्वारा वाहन चेक प्वाईंट लगाकर सभी दो पहिया, चार पहिया और भारी वाहनों के ड्राइवरों की जांच की गयी। मुख्य सड़क से गुजरने वाले सभी वाहनों के ड्राइवरों की ब्रीथ एनालाइजर मशीन से जांच की। थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर व प्रतापपुर, चौकी खड़गवां व यातायात पुलिस की चेकिंग में 9 चालक शराब के नशे में पाए गए जिनकी गाड़ी जब्त कर थाना में खड़ा करा दी गई है।

थाना-चौकी की पुलिस प्रत्येक दिवस वाहन चेकिंग प्वाईट पर मुस्तैदी व सतर्कतापूर्वक वाहन की चेकिंग में लगी हुई है। दिनांक 4 व 5 जनवरी 2025 को जिले की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 09 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा जिनकी गाड़ी जप्त किया गया है वहीं बिना हेलमेट के 183, बिना सीट बेल्ट के 117, नियम तोड़ने के 144, तेज गति से वाहन चलाने 02, माल वाहक पर यात्री परिवहन के 03, नो पार्किंग के 12, बिना नंबर के 05 व अन्य यातायात नियमों के उल्लघंन पर 346 कुल 826 लोगों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट की कार्यवाही कर 3 लाख 17 हजार 2 सौ रूपये समन शुल्क अर्जित किया गया है।

चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी और कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़कों पर चालकों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को रोकने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों (ट्रैफिक रूल्स) का पालन करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!