सूरजपुर: जिले में गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने बरामद किए गए 120 मोबाइलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपा है। गुम हुए मोबाइलों को जैसे ही उनके मालिकों को सौंपा उनके चेहरे खिल उठे। महीनों या वर्षों पहले खोए हुए मोबाइल को पाकर सभी काफी खुश दिखे।

मोबाइल फोन गुम होने पर मोबाइल यूजर्स को होने वाला आर्थिक नुकसान और परेशानियों को ध्यान रखते हुए मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस कर गुम मोबाईल रिकंवर कर मोबाइल धारकों को वापस लौटाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत साइबर सेल को मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त होने पर उनका तुरंत ही निराकरण करने के निर्देश दिए गए थे।

लगातार जारी रहेगा गुम मोबाईल खोजबीन का अभियान

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एलिसेला ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गुम मोबाईलों को खोजकर उनके धारकों को वापस किया गया है, मोबाईल पाकर नागरिकों में संतोष का भाव दिखा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, साईबर सेल प्रभारी निलाम्बर मिश्रा, एएसआई देवनाथ चौधरी, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी, विवेक किण्डो व मंगलमूर्ति नेताम मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!