सूरजपुर: जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू ने जनपद पंचायत प्रतापपुर की ग्राम पंचायत घुमाडांड के सचिव अनिल कुमार गुप्ता को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है। साथ ही, सरपंच के खिलाफ भी पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
यह कदम तब उठाया गया जब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण की समीक्षा में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जांच में यह सामने आया कि एक नियमित शिक्षिका के पति को गलत तरीके से आवास पात्रता सूची में शामिल किया गया, जिससे इस योजना के संचालन में भारी लापरवाही उजागर हुई।
लापरवाही के कारण, सचिव अनिल कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जनपद पंचायत प्रतापपुर से संलग्न कर दिया गया है। वहीं, सरपंच के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), प्रतापपुर को पत्र भेजा गया है, जिसमें सरपंच पर धारा 40 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।साथ ही, सभी पंचायत सचिवों को भविष्य में ऐसी लापरवाहियों से बचने के निर्देश दिए गए हैं।