{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"effects":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

सूरजपुर: सूरजपुर जिले में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए 20 आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह मामला खडगवां चौकी के तहत केरता पंचायत के डुबकापारा गांव का है, जहां शुक्रवार को जमीन विवाद के चलते एक दर्दनाक घटना हुई। 

जानकारी के अनुसार डुबकापारा में पति, पत्नी और उनका बेटा खेत की जोताई करने गए थे। इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्यों ने लगभग 30-40 लोगों के साथ वहां पहुंचकर विवाद खड़ा कर दिया। खेत की जोताई को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विरोधी पक्ष ने धारदार हथियारों से हमला कर पति-पत्नी और उनके बेटे की निर्मम हत्या कर दी।  घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की और 20 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि यह मामला पारिवारिक जमीन विवाद का परिणाम है, जो आपसी रंजिश में बदल गया।  घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा करेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!