अंबिकापुर: जिले के थाना कोतवाली मे सभी स्कूली शिक्षण संस्था प्रमुखो की बैठक आयोजित की गई बैठक मे नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी रुपेश नारंग द्वारा सभी स्कूली शिक्षण संस्था प्रमुखो को बच्चों के मामले में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।

सभी शिक्षण संस्था प्रमुखों को बच्चों के संबंध में किसी संवेदनशील मामले की जानकारी होने पर बिना तथ्यों की पुष्टि हुए बगैर किसी भी अफवाहो को फैलने से रोकने हेतु प्रयास किए जाने दिशा निर्देश दिए गए, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक द्वारा बैठक में सभी शिक्षण संस्था प्रमुखों को स्कूल परिसर के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था करने एवं सीसीटीवी के निर्बाध संचालन हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

नाबालिगों द्वारा स्कूल में दो पहिया वाहन लेकर आने की शिकायतों पर सभी शिक्षण संस्था प्रमुखों को स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूली बस या परिजनों के द्वारा स्कूल छोड़ने की व्यवस्था करने संस्था प्रमुखो से चर्चा की गई, बच्चों के संवेदनशील मामलों में संस्था प्रमुखो को स्कूल परिसर के अंदर या बाहर किसी अपरिचित पर संदेह होता है तो तत्काल सरगुजा पुलिस की अपात्कालीन सुविधा डायल 112 या कण्ट्रोल रूम से संपर्क कर उक्त मामले को साझा करने, अफवाहों से बचने एवं ऐसे अफवाहों को फैलने से रोकने में सरगुजा पुलिस की मदद करने हेतु अपील जारी किया गया

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!