अम्बिकापुर: मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना अंतर्गत जिले के श्रमिक परिवार के 116 बेटियों को श्रम विभाग द्वारा 20-20 हजार रुपए की आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी 2022 से योजना की शुरुआत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत राज्य के पंजीकृत श्रमिक परिवार की बेटियों के शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार शादी के लिए 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए आवेदक का बैंक खाता होना जरुरी है जो की आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक को छत्तीसगढ़ भवन निर्माण व अन्य स्वनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीयन जरूरी है। इस योजना के माध्यम से श्रमिक अपनी बेटी की पढ़ाई लिखाई अच्छे से करा सकेगा व उसके जीवन में भी सुधार आ सकेगा ।