अम्बिकापुर: जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेला में 19 भूतपूर्व सैनिकों को विभिन्न नियजकां ने चयन कर रोजगार के अवसर दिए। अम्बिकापुर स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में शनिवार को भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयोजित रोजगार मेला में प्रारंभिक रूप से 30 भूतपूर्व सैनिकों ने पंजीयन कराया था। रोजगार मेला में अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, भूतपूर्व सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल बृजेश पांडेय, जिला रोजगार अधिकारी एसपी त्रिपाठी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उपस्थित थे।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्रातः 11 बजे से रोजगार मेला की शुरुआत हुई जिसमें 30 भूतपूर्व सैनिकों ने पंजीयन कराया। रोजगार मेले में प्रमुख रूप से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आनंद ऑटो, तन्मय मोटर सहित 11 स्थानीय नियोजक उलस्थित थे। पंजीयन एवं अन्य प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात नियोक्ताओं द्वारा अपनी अपनी आवश्यकताओं की जानकारी भूतपूर्व सैनिकों को दी गई। भिन्न-भिन्न नियोक्ताओं के द्वारा 19 भूतपूर्व सैनिकों को 6 हजार से लेकर 30 हजार तक के मासिक वेतन के पदों पर रखने का प्रस्ताव दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!