अंबिकापुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत विकासखंड सीतापुर एवं मैनपाट की 34 सड़को नवीनीकरण होगा। इनमें से अधिकांश सड़कों कमी काम शुरू भी हो गया है। सीतापुर विकासखण्ड में 22 सड़कों के 81.23 किलोमीटर लंबाई हेतु नवीनीकरण के लिए 11 करोड़ 8 लाख 95 हजार रुपये तथा विकासखण्ड मैनपाट में कुल स्वीकृत 12 सड़कों के 50.99 किलोमीटर लंबाई हेतु 5 करोड़ 48 लाख 81 हजार रूपये की स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर विकासखण्ड के गेरसा पटेलपारा से गिरूहुलडीह बैंगापारा, परसा खासपारा से बगडोली खासपारा, बनेया हरिजनपारा से एरेण्ड बहेरापारा, सरगा सुखनाथपारा से शिवनाथपुर खूधरपानी, ललितपुर खासपारा रोड़ से ललितपुर कठरापारा, एन.एच. 78 कटनी गुमला गिरूहुलडीह बैगापारा रोड़ से ललितपुर खासपारा, अम्बिकापुर रोड़ पेटला से कठबुढ़ा, सुरेशपुर खासपारा से धरमपुर खासपारा (यूजी), बखरीपारा से कोरवापारा, एन.एच. 78 कटनी गुमला गिरुहुलडीह बैगापारा आर.डी. 1.5 कि.मी. से राधापुर महुआपारा लंबाई, एन.एच. 78 कटनी गुमला नियर माण्ड रिवर-राधापुर तेन्दूपारा, एन.एच. 78 कटनी गुमला गिरूहुलडीह बैगापारा से आरा नावापारा, बनेया हरिजनापारा से केरजू ढिगरापारा (एन.सी.), एन.एच. 78 कटनी गुमला रोड़ नियर माण्ड रिवर से हर्राटिकरा कोलतापारा, केरजू खालपारा से कुनमेरा बुढाआमा, गुतुरमा खासपारा से लिचिरमा खासपारा, एन.एच. 78 कटनी गुमला कि.मी. 432.62 से देवगढ़ मोरडापारा, देवगढ़ मोरड़पारा से देवगढ पण्डरीपानी . एन. एच. 78 कटनी गुमला रोड़ कि.मी 431.1 से बमलाया गौटियापारा, भरतपुर खासपारा रोड़ से भरतपुर जूनाडीह, एन.एच. 78 कटनी गुमला रोड़ 447 कि. मी. से लिचिरमा जोकडांड़, सोनतराई सूर से बखरीपारा शामिल है।
इसी क्रम में विकासखण्ड मैनपाट के नर्मदापुर- बिहीपारा से कंडराजा- मांझापारा, नर्मदापुर पटेलपारा से नर्मदापुर बैधवारपारा, कतकालो खूटनपारा से खरगांव रघुवांपारा, वंदना उपरपारा से कोट बैगापारा, पीडब्लयूडी मेन रोड़ से कठरापारा, नर्मदापुर काराबेल रोड़ (कि.मी. 20) से जजगा जामडीह, महारानीपुर प्योरपारा से पेट पटेलपारा, सरभंज्जा तिब्बती कैम्प से असगंवा सेरवापारा, कुनिया- बिजलहवा अमगांव रोड़ मालतीपुर- अहिरपारा से सपनादर- पुरानाटोला, कुनिया बिजलहवा अमगांव रोड़ मालतीपुर- अहिरपारा से सपनादर- पुरानाटोला, रोपाखार- पकरीपारा से कमलेश्वरपुर, कुनिया बिजलहंवा अमगांव रोड़ नियर तिब्बती कैम्प-7 से मालतीपुर- कलजीवा शामिल है।