सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: देर रात सरगा जंगल की ओर से 42 हाथियों का दल जंगल से सटे गाँव रजोटी पहुच कर गाँव मे जम कर उत्पात मचाते हुए पाच ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर खेत और खनिहान में रखे अनाज को काफी नुकसान पहुचाया है वन विभाग को खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा रात में कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों के दल को नावापारा जंगल की ओर खदेड़ा गया है यह दल काफी दिनों आस पास के जंगल सरगा गेरसा ढोंढागांव भारतपुर बेनेई में अपना डेरा जमाए रखा है जंगल मे भोजन की कमी होने पर गांव की ओर रुख कर ग्रामीणो के अनाज को नुकसान करता है। जंगल से सटे आस पास के गांव के ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं और रतजगा करने के लिये मजबूर हैं ग्रामीणों को जान माल का खतरा बना हुआ है।

इस विषय पर वन वनपरिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमार तिवारी से चर्चा करने पर बताया गया कि सूचना मिलते ही टीम गांव में डटा हुआ ये जंगली हाथियों को जंगल मे खदेने का कार्य किया जा रहा ग्रामीणों को बचाव के उपाय बताया जा रहे जिन लोगो के मकान औऱ अनाज को नुकसान पहुंचा है उसका आकलन कर उन्हें मुआवजा राशि दिलायी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!