अम्बिकापुर: वर्ष 2023-24 में जिले के कुल 16 पंचों के लिए उप चुनाव होना है। स्वीप नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त उप चुनाव में जनपद पंचायत अम्बिकापुर ग्राम पंचायत कुनियाकला, सरईटिकरा, सुखरी, लखनपुर जनपद के ग्राम पंचायत गणेशपुर, लहपटरा, लटोरी, उदयपुर जनपद के ग्राम पंचायत पुटा, बुले, सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत, आरा सूर को मिलाकर 16 पंच शामिल हैं।
इस संबंध में उप निर्वाचन अधिकारी टेकचंद अग्रवाल ने निर्देशित किया है कि जिन पंचायतों में उप चुनाव होना है, वहां पर जाबो जागे वोटर कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोई भी व्यक्ति जो ग्राम के मतदाता सूची में किसी नाम सम्मिलित किए जाने या कोई आपत्ति करना चाहे इस संबंध में अपना दावा-आपत्ति निर्धारित प्रारूप में 10 अप्रैल से 17 अप्रैल 2023 को अपराह्न 3 बजे तक संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय या जनपद कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्वाचन नियमों में शासन द्वारा संशोधन के फलस्वरूप पंचायत अंतर्गत शामिल संबंधित विधानसभा क्षेत्र व भाग संख्या की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनका नाम संबंधित पंचायत क्षेत्र के विधानसभा की निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है वे 27 अप्रैल 2023 के पूर्व विधानसभा की निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज कराने के बाद निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने हेतु प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 27 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात किसी प्रकार की दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे।