अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने तथा लोगां को इन खेलों के प्रति रुचि पैदा करने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, पार्षद आलोक दुबे, द्वितेंद मिश्रा, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई की उपस्थिति में गुरुवार को शासकीय बहुद्देशीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के प्रांगण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारभ किया गया। क्लब स्तर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में भी शुरू किया गया। ओलंपिक में शामिल 14 प्रकार के खेलों में बच्चे, युवा, बुजुर्गों के साथ ही महिलाओं ने भी दमखम दिखाया।

शुभांरभ अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक पारंपरिक खेलां के प्रति लोगों में रुझान पैदा करने तथा लोक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन की एक अभिनव पहल है। इस आयोजन से ग्रामीणों को खेलकूद में हिस्सा लेने का मौका मिलने के साथ ही उन्हें पारंपरिक खेलों से जुड़ने का भी अवसर मिलेगा और एक टीम भावना का भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि नए पीढ़ी को भी हमारे पारंपरिक खेलों की लोकप्रियता का अहसास हो। महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रथम चरण में नगर निगम के सभी वार्डों में क्लब स्तर पर शुरूआत की गई है। इस आयोजन से शहरी क्षेत्र के लोगों को भी लोक खेलों से जुङने का अवसर मिलेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!