अम्बिकापुर: राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में शनिवार को बैगलेस डे किया गया है। बैगलेस डे में बच्चे बिना बस्ते के स्कूल जा रहे है। इस दिन स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि से बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ जीवन जीने की कला भी सिखाई जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार 16 जुलाई को अम्बिकपूर जनपद के ग्राम ख़लीबा के प्राथमिक शाला के बच्चों ने योगाभ्यास व एरोबिक्स किया। कई बच्चों ने मिट्टी से भगवान गणेश की मूर्ति व शिवलिंग बनाई तो कई ने घर और स्कूल बनाये। बैगलेस डे की गतिविधियों से बच्चे खुश है। इस दिन खेल कूद प्रतियोगिता, ड्रॉइंग, पेंटिंग आदि में बच्चे मशगूल रहते है।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिले में शिक्षा गुणवत्ता पर खास ध्यान देते हुए स्कूलों में पढ़ाई व अन्य सृजनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर स्कूलों की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है जिससे शिक्षक सतर्क व सक्रीय होकर अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्कूली बच्चे हर शनिवार को अब खेल-खेल में पढ़ाई कर रहे है। ’बैगलेस डे’ के दिन स्कूलों में शनिवार को प्रार्थना के बाद अलग-अलग समय में योग, व्यायाम, खेल, एक दूसरे से सीखना तथा सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियां हो रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!