अम्बिकापुर: कलेक्टर कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सोमवार को राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियां से महाविद्यालय भवन एवं अन्य भवनों के निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने आगामी मार्च माह तक परिसर के सभी भवनों का निर्माण पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही निर्गम द्वार निर्माण हेतु कब्जे को मुक्त कराने के निर्देश एसडीएम को दिए।

बताया गया कि अब तक स्टॉफ क्वाटर, गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल, नर्स हॉस्टल, इंटरमैल, जूनियर मेल एवं इंटरनल फीमेल एंड इंटरनल मेल टाइप के कमरे महाविद्यालय को सौंप दिया गया है। निर्माण जैसे-जैसे पूरा होते जा रहा है महाविद्यालय को तुरंत सौंपा जा रहा है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, एसडीएम प्रदीप साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!