अम्बिकापुर: कलेक्टर कुन्दन कुमार ने 30 जून को कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय कार्यालय, कंपोजिट बिल्डिंग एवं तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कमियों को दूर कर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नाजरात शाखा के प्रभारी अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन कक्ष में रखे गए रिकॉर्ड को अव्यवस्थित ढंग से रखना पाया साथ ही कार्यालय के कक्षों में पर्याप्त साफ-सफाई नहीं होना पाया। कंपोजिट बिल्डिंग में संचालित कार्यालय में कार्यालय के नाम का सूचना बोर्ड नहीं लगना, कलेक्टोरेट कैंपस के बाहर सड़क पर अव्यस्थित ढंग से वाहन पार्किंग, ग्रामीण क्षेत्र से आए व्यक्तियों के लिए ठण्डा पानी की उपलब्धता नहीं होना पाया गया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पाई गई कमियों को दूर कर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।