सूरजपुर: सरगुजा कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग ने शासकीय कन्या छात्र आश्रम एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रतापपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के बीच जाकर पढ़ाई एवं स्कूल की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर हालचाल जाना। स्कूली बच्चों ने कमिश्नर को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए तथा बच्चो ने कमिश्नर कैसे बने पूछा सरगुजा कमिश्नर डॉ. अलंग ने कहा कि आप लोगों की तरह पढ़ाई कर कमिश्नर बना। उन्होंने बच्चों को निरंतर कड़ी मेहनत कर सफल होने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
कमिश्नर कन्या आश्रम प्रतापपुर परीक्षण के दौरान पुस्तकालय, किचन कक्ष, स्टोर रूम, क्लास रूम, शिक्षकों एवं छात्रों के संख्या की जानकारी ली तथा सुरक्षा के लिए नियमित महिला सैनिक तैनात रखने के निर्देश दिया। छात्रावास अधीक्षक को आश्रम में ही रहने निर्देशित किया है। उन्होंने स्कूल के समस्याओं से अवगत हुए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए साउंड सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहायक आयुक्त आदिवासी का सूरजपुर को निर्देशित किया। कमिश्नर डॉ अलंग ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रतापपुर का निरीक्षण किया जहां उन्होंने केमिस्ट्री, बायोलॉजी प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से चर्चा कर पढ़ाई की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली तथा सभी प्रकार के छात्रों का पढ़ाई के स्तर को अवलोकन कर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर इफ्फत आरा, उपायुक्त महावीर राम, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक गण उपस्थित थे