अंबिकापुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन मे सरगुजा जिले मे नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान “नवाविहान” चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के द्वारा “नवाबिहान” अभियान के तहत नशे पर कड़े नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी लुंड्रा अपने स्टाप के साथ 9 अगस्त को थाना क्षेत्र में संदिग्धो की चेकिंग, वारंटी धर पड़क, तथा नशे के विरूद्ध कार्यवाही हेतु ग्राम भ्रमण, पेट्रालिंग पर रवाना हुए थे,कि पतराडीह चौक के पास कोरनधा की ओर से दो व्यक्ति मोटर सायकल में सफेद बोरे में कुछ सामान रखकर आते दिखे जो पुलिस वाहन को देखकर कर विपरीत दिशा में भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर पुछताछ किया गया जो अपना नाम धनुष पैकरा एवं नरेन्द्र शुक्ला बताये एवं बोरे मे रखे समान के बारे मे पूछताछ करने पर उचित जवाब ना देने पर संदिग्ध प्रतीत होने से समक्ष गवाहान संदेहियों का बारी-बारी से तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान आरोपी धनुष पैकरा के कब्जे के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 डीवाई 0725 के डिक्की से 25 नग अवैध मन: प्रभावी अवैध कप सिरफ, एवं आरोपी नरेन्द्र शुक्ला के कब्जे की सफेद बोरी में 125 नग मन: प्रभावी अवैध कफ सिरफ कुल 150 नग जुमला कीमती 18,555 रूपये का बरामद किया गया। आरोपियों से उपरोक्त अवैध मनः प्रभावी कफ सिरफ बरामद होने पर आरोपियों पर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, सउनि चन्द्र प्रकाश केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक कुन्दन मिंज, आरक्षक दीपक पाण्डेय, अनिल बड़ा शामिल रहे।