अम्बिकापुर: नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को काउ कैचर के माध्यम से निरंतर पकड़कर कांजी हाउस में बंद करने व नीलामी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर रोड व रिंग रोड में घूम रहे आवारा मवेशियों को विगत 8 अगस्त 2022 को अभियान चलाकर 18 मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में बंद किया गया। यदि मवेशी दोबारा कांजी हाउस में बंद किया जाता है तो अर्थदण्ड दोगुना वसूला जाएगा।
इस वर्ष अप्रैल 2022 से वर्तमान तक कुल 160 आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में बंद किया गया है। कांजी हाउस से आवारा मवेशी को पशुपालकों द्वारा एक बार ले जाने के पश्चात् यदि दोबारा मवेशी पकड़े जाते है तो निगम द्वारा निर्धारित राशि से दुगना अर्थदण्ड लिया जाएगा। मवेशी पालकों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी पशुपालक मवेशियों को मार्गों में विचरण हेतु ना छोड़े। इसकी पुनरावृत्ति होने पर भविष्य में ऐसे लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ।