अम्बिकापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के जर्जर स्कूल भवनों को ढाहने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जर्जर स्कूल भवनों को ढाहने के बाद नवीन स्कूल भवन का निर्माण कराया जायेगा। मुख्यमंत्री के द्वारा प्रेदश में नए स्कूल भवन निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में करीब 123 जर्जर स्कूल तथा 961 मरम्मत योग्य स्कूल भवन का चिन्हांकन किया गया है। उदयपुर विकासखंड में 11, लखनपुर में 26, अम्बिकापुर में 19, लुण्ड्रा में 32, बतौली में 10, सीतापुर में 17 तथा मैनपाट में 8 जर्जर स्कूल भवन चिन्हांकित है। इसी प्रकार उदयपुर विकासखंड में 146, लखनपुर में 53, अम्बिकापुर में 147, लुण्ड्रा में 106, बतौली में 80, सीतापुर में 125 तथा मैनपाट में 34 मरम्मत योग्य स्कूल भवन चिन्हांकित है। जर्जर स्कूल भवनों के स्थान पर नवीन स्कूल भवन तथा मरम्मत योग्य भवनों को मरम्मत कराने के लिए करीब 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार जर्जर स्कूल भवनों को ढहाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!