अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के द्वारा एनपीसीडीसीएम कार्यक्रम अंतर्गत सीपीएचसी एनसीडी पोर्टल 2022-23 में बेस्ट परफार्मेंस डिस्ट्रीक्ट अंडर रि-स्क्रीनिंग केटेगरी में राज्य भर में सरगुजा प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 पी.एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में एनसीडी (गैर संचारी रोग रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम) के तहत जिला सरगुजा के समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेंटरों में हायपरटेंशन, डायबिटीज, कैंसर, (ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाकल) जैसे गतिविधि में आमजनों को शतप्रतिशत सेवा मुहैया कराया तथा ऑनलाईन एण्ट्री भी 100 प्रतिशत की गई। राजधानी रायपुर के स्वास्थ्य भवन में आयोजित उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ0 पुष्पेन्द्र राम, एनसीडी सलाहकार शेखर राव एवं एफएलओ मनीता भगत के द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया जावेगा।गैर संचारी रोग रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम (एनसीडी) को रोकने और नियंत्रित करने के लिए बुनियादी ढांचे की मज़बूती, मानव संसाधन विकास, स्वास्थ्य संवर्धन, शीघ्र निदान, प्रबंधन और परामर्श पर ध्यान देने के लिए वर्ष 2010 में नैशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कण्ट्रोल ऑफ़ कैंसर, डायबिटीज, कार्डियोवैस्कुलर डिसीसेस एंड स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) शुरू किया गया था।

इन गैर संचारी रोगों के लिए प्रमुख जोखिम घटकों में उच्च रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल, तम्बाकू का सेवन, अस्वास्थ्यकर भोजन, शारीरिक निष्क्रियता, शराब का सेवन और मोटापा हैं, जिनमें सुधार किया जा सकता है। अतः कैंसर और सीवीडी के अधिसंख्य मामलों को रोका जा सकता है तथा शीघ्र निदान होने की स्थिति में उनका उपचार भी किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि दिल का दौरा एवं लकवा, कैंसर, दमा, सांस की बीमारी, दुर्घटना जनित चोट, गुर्दे एवं पेट सम्बन्धी बीमारी तथा मानसिक रोगों को गैर संचारी रोग कहा जाता है। इन्हें गैर संचारी रोग कहते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!