अम्बिकापुर: कोविड संक्रमण से बचाव हेतु कोविड के प्रथम एवं द्वितीय डोज सहित एहतियाती डोज लगवाने के लिए बुधवार को आयोजित शत प्रतिशत टीकाकरण महाभियान में शाम 6ः30 बजे तक के आकड़ा के अनुसार 32 हजार टीकाकरण किया गया। अंतिम आंकड़े आने में टीकाकरण संख्या में वृद्धि का अनुमान बताया गया है। टीकाकरण के लिए शहर से गांव तक के युवा व बुजुर्गों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।
कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए महाभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया कि टीकाकरण महाभियान में जिला मुख्यालय सहित सभी जनपदों के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण किया गया।
खेत खलिहानों में भी लगवाया टीका-टीकाकरण महाभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा खेत खलिहानों में जाकर भी लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके साथ ही स्कूल, महाविद्यालय, कार्यालय एवं छात्रावास के छात्र-छात्राओं को भी संस्था में पहुंचकर टीका लगाया गया।