अम्बिकापुर: कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों मे विशेषकर पिछड़ी जनजाति पण्डो एवं पहाड़ी कोरवा बाहुल्य क्षेत्र मे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मोबाइल हेल्थ क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। मौसमी बीमारियों के मद्देनजर सभी प्रकार के स्वास्थ्य किट के साथ स्वास्थ्य विभाग विशेष पिछड़ी जनजाति निवासरत दूरस्थ पहुंचविहीन क्षेत्रों में घर-घर दस्तक दे रही है। इसी कड़ी में शनिवार को मेडिकल टीम ने पानी-बादल में करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर उप स्वास्थ्य केंद्र बांसाझाल (बतौली) के अन्तर्गत दूरस्थ ग्राम सुरकहवा पहुंची और शिविर लगाया। शिविर के माध्यम से पहाड़ी कोरवा एवं पण्डो जनजाति के कुल 47 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार किया गया। अपने गांव में निःशुल्क दवा तथा ईलाज की सुविधा पाकर ग्रामीण खुश हुए। वे अपने तथा अपने परिवार के लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने बड़ी संख्या में पहुंचे।
सीएचसी बतौली के बीएमओ डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में ग्राम टीरंग निवासी कृष्णपाल कोरवा अपनी 7 वर्षीय पुत्री किरण को लेकर आये थे। किरण को चिकन पॉक्स हो गया था। उनका स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें चिकन पॉक्स सूख गया था तथा सर्दी बुखार की समस्या भी नहीं थी। उनको उपचार के कुछ दिन पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली लाने की सलाह दी गई। शिविर में ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से सावधान रहने तथा अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की समझाइश दी गई।
उल्लेखनीय है कि बतौली विकासखण्ड के सुरकहवा एक पहुंचविहीन व दूरस्थ गांव है जो जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगभग 85 किमी की दूरी पर जंगल के बीचो-बीच स्थित है। मेडिकल टीम ने पगडंडी पर चल कर यहां स्वास्थ्य शिविर लगाया ।
शिविर में आरएमए अरूण टोप्पो, रामकुमार, बेंजामिन एक्का, गौतम गुप्ता, रजनी देवांगन, एवलिन रोज़ एक्क़म, रामदास, विनोद तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।