अंबिकापुर: शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए भयमुक्त वातावरण निर्मित करने एवं आत्मरक्षा के गुण विकसित करने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव के सतत मार्गदर्शन में “हिम्मत” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
इसी अनुसार में थाना लुण्ड्रा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास में “हिम्मत” कार्यक्रम 12 जुलाई से प्रारंभ किया गया था जो 3 अगस्त को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ प्रीतम राम के मुख्य आतिथ्य में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता की अध्यक्षता में लगभग 200 बालिकाओं को ताइक्वांडो एवं मार्शल आर्ट के माध्यम से प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने अपने उद्बोधन में महिलाओं और बालिकाओं की वर्तमान परिस्थितियों की चुनौती पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण के लाभ से अवगत कराया एवं जिले के सभी जनपदों में “हिम्मत” कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान कर चुनिंदा प्रशिक्षित बालिकाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध कर प्रतिस्पर्धा में भाग लेने एवं ताइक्वांडो, मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की जानकारी दी गई। एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा हिम्मत कार्यक्रम की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के सरगुजा प्रवास के दौरान “हिम्मत” कार्यक्रम के द्वारा प्रशिक्षित बालिकाओं को आशीर्वचन प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया है।
क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ प्रीतम राम ने अपने उद्बोधन में सरगुजा पुलिस के द्वारा हिम्मत कार्यक्रम के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता एवं प्रशिक्षण दल के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बालिकाओं में आत्मरक्षा के गुण के साथ वर्तमान परिस्थितियों की विभिन्न चुनौती हेतु आत्मविश्वास व नई शक्ति का संचार होगा, हिम्मत कार्यक्रम के द्वारा राज्य को प्रशिक्षित खिलाड़ी भी प्राप्त होंगे जो राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र एवं राज्य का नाम गौरवान्वित करेंगे।विधायक डॉक्टर प्रीतम राम द्वारा पुलिस अधीक्षक सरगुजा को हिम्मत कार्यक्रम के सफल संचालन एवं भविष्य में भी निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।
इस कार्यक्रम के दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी देव कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, थाना प्रभारी लुण्ड्रा उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, उप निरीक्षक अनीता आयाम, त्वाईकांडो प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी, जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिकगण एवं थाना लुण्ड्रा के समस्त अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल रहे।