अम्बिकापुर: 14 एवं 15 जून को होने वाली दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। साफ-सफाई, बिजली, रंग रोगन सहित कई कार्य किये जा रहे है। प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने शनिवार को रामगढ़ में महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

प्रभारी कलेक्टर ने डीएफओ पंकज कमल के साथ महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य मंच की साज-सज्जा, वीआईपी प्रवेश द्वार, बैठक व्यवस्था, स्टाल स्थल, बिजली व्यवस्था सहित अन्य तैयारियां के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बाहर से आने वाले कलाकारों व मीडिया प्रतिनिधियां के लिए भोजन व्यवस्था नेचर कैम्प में करने तथा अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इस बार मुख्य मंच में साज-सज्जा के साथ बडी एलईडी स्क्रीन भी लगाए जाएंगे। रामगढ़ में बिजली की व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग द्वारा नए पोल व तार लगाए जा रहे है। कुछ दुकान संचालकों ने दुकान लगाने के लिए जरूरी तैयारी शुरू कर दी है। साफ-सफाई तेजी से चल रही है।

इस दौरान एसडीएम अनिकेत साहू, तहसीलदार सुभाष शुक्ला, जनपद सीईओ पारस पैकरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!