अंबिकापुर: प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले के 8699 हितग्राहियों को 25 करोड़ 7 लाख रुपए की विभिन्न किश्त की राशि जारी कर दी गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के वित्तीय वर्ष 2016 से 2020 तक कुल 51242 आवासों का लक्ष्य जिले को प्राप्त है। इनमें से आज पर्यन्त तक कुल 44520 आवासों को पूर्ण किया जा चुका है। विगत कुछ वर्षों से आवासों की राशि नहीं होने के कारण शेष आवासों की प्रगति नहीं हो पा रही थी परन्तु आज पर्यन्त की स्थिति में जिले में कुल 8699 हितग्राहियों को किस्तों की राशि (25 करोड़ सात लाख रुपये) इनमें कुल 139 हितग्राहियों को प्रथम किश्त 5594 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त, 33591 हितग्राहियों को तृतीय किश्त तथा 4375 को अंतिम किश्त की राशि प्रदाय कि जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2016-20 के निर्माणाधीन आवासों में भी कार्य प्रगति पर है तथा आवासों के विभिन्न स्तर पर कार्य पूर्ण होने की स्थिति में हितग्राहियों को किस्तों की राशि एफ.टी.ओ. के माध्यम से प्रदाय की जा रही है।
वित्तीय वर्ष 2016-20 के निर्माणाधीन आवासों के विभिन्न स्तर पर कार्य पूर्ण होने की स्थिति में हितग्राहियों को किस्तों की राशि एफ.टी.ओ. के माध्यम से उनके बैंक खाते में प्रदाय की जा रही है, जिससे हितग्राही काफी उत्साहित है तथा राशि आने पर योजना के प्रगति में भी तेजी आई है। जिला स्तर पर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन आवासों की विकासखंडवार समीक्षा की जा रही है तथा निर्धारित समयावधि में समस्त आवासों को पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित भी किया जा रहा है।