अंबिकापुर: सरगुजा में प्रत्येक मंगलवार को होने वाला जनदर्शन छत्तीसगढ़ प्रदेश का इकलौता ऐसा जनदर्शन बन गया है जहां जनदर्शन में समस्याओं के समाधान तो मिलता ही है परिजनों के साथ आने वाले छोटे बच्चों को बिस्किट और मिठाई भी मिलती है और बुजुर्गों को भी उनकी समस्या के समाधन के साथ खाने के लिए कभी प्याजी तो कभी बढ़ा तो कभी समोसा भी मिलता हैं। ऐसा ही एक नजारा आज जनदर्शन में देखने को मिला जहां एक महिला शोसन तिर्की अपने छोटे बच्चे के साथ जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंची बच्चे को देखते ही सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने उनकी समस्या सुनने से पहले छोटे बच्चे को बिस्किट का पैकेट दिया बिस्किट का पैकेट पाकर छोटे बच्चे को उस बिस्किट पैकेट के साथ खेलता देख आस-पास मौजूद सभी कर्मचारी और अधिकारी उस छोटे बच्चे की मुस्कान पर मंत्रमुग्ध हो गए जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर ने महिला की समस्या सुनी और तत्काल निराकरण के निर्देश भी दिए साथ ही आज सुखलाल नामक एक वृद्ध व्यक्ति सरगुजा कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे जहां सरगुजा कलेक्टर ने सबसे पहले उन्हें एवं उनकी पत्नी को प्याजी और बढ़ा खाने को दिया जिसके पश्चात उनकी समस्याएं सुनी और तत्काल निराकरण के निर्देश भी दिए हालांकि यह कोई पहली बार नहीं हैं, जब भी सरगुजा कलेक्टर से मिलने उनके कार्यालय में या फिर उनके जनदर्शन में कोई भी बच्चा या बुजुर्ग आता है तो समस्या निराकरण के साथ ही कुछ ना कुछ लेकर ही जाता है शायद इसीलिए सरगुजा मैं कलेक्टर संजीव कुमार झा के कार्यशैली के प्रति लोगो का स्नेह और विश्वास बढ़ता ही जा रहा है।