अम्बिकापुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित जिन्दल के निर्देश में पैरालीगल वालेंटियर कुमारी रेनुदास द्वारा शुक्रवार को लेबर चौक में विश्व ओजोन दिवस पर विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर 1995 से प्रत्येक वर्ष विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। ओजोन क्षरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक थीम जारी की जाती है। इस वर्ष की विश्व ओजोन दिवस की थीम ‘‘पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करने वाला वैश्विक सहयोग’’ रखी गई है।
उन्होंने बताया कि ओजोन परत एक समताप मंडल की परत है जो सूर्य से आने वाली पराबैंगनी विकिरण के हानिकारक दुष्प्रभावों से पृथ्वी की रक्षा करती है। वायुमंडल में ओजोन की उपस्थिति के कारण हानिकारक पराबैंगनी किरणों को प्रभावी ढंग से परिरक्षित किया जाता है यदि ओजोन परत पूरी तरह से समाप्त हो जाती है तो यह जीवित प्राणियों और हमारे ग्रह को गंभीर नुकसान पहुंचाएगी। प्रत्येक व्यक्ति अपने सार पर वाहनों में हुआ उत्सर्जन कर रबर और प्लास्टिक के यर को जलाने पर रोक लगा कर ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण करके, पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाने वाले उर्वरक का प्रयोग कर कम से कम सीएफसी पदार्थों क्लोरोफ्लोरोकार्बन का उपयोग कर इस कार्य में सहयोग कर सकता है।