अम्बिकापुर: रोका-छेका प्रथा अंतर्गत गोठानों में पशुओं के प्रबंधन व रख-रखाव की उचित व्यव्स्था बनाए रखने के लिए रोका-छेका प्रथा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गोठानों में गोठान समिति के द्वारा बैठक आयोजित की जा रही है। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में जिले के सभी गोठानों में रोका-छेका कार्यक्रम आयोजन के संबंध में बैठक किया जा रहा है।
बैठक में रोका-छेका प्रथा अनुरूप पशुओं के नियंत्रण से फसल बचाओं का निर्णय ग्राम सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधियों द्वारा लिया जा रहा है। फसल को चराई से बचाने के लिए पशुओं को गोठानो में नियमित रूप से लाने जाने के संबंध में प्रत्येक गोठान ग्राम में मुनादी करायी जा रही है। इसके साथ ही गोठानों में पशु चिकित्सा शिवर का आयोजन भी किए जा रहे हैं। वर्षा या बाढ़ से गोबर, वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट को सुरक्षित रखने के प्रबंध पर भी चर्चा की जा रही है।