अम्बिकापुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनरेगा के कार्य स्थलों पर मनरेगा के श्रमिकों द्वारा योगाभ्यास किया जाएगा। 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योग फॉर ह्यूमैनिटी के अंतर्गत श्रमिकों द्वारा योग किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य पालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने अधिक से अधिक श्रमिकों को ग्राम पंचायत अथवा कार्यस्थल पर होने वाले योग शिविरों में भाग लेने कहा है।
सभी श्रमिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए सामूहिक रूप से योगाभ्यास करेंगे जिसमें उनके द्वारा अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, त्रिकोणासन, सूर्य नमस्कार समेत अन्य मुद्राओं को किया जाएगा। वर्तमान में सभी को स्वस्थ्य मन एवं स्वस्थ्य तक का संदेश देते हुए ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ की भावना को मजबूती देते हुए पुरी मानवता को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बन रहा है।