मंत्री, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने सड़कां की सफाई कर स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

अम्बिकापुर: नगर निगम अम्बिकापुर को देश के स्वच्छ शहरों में सिरमौर बनाने के लिए यहां के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी एवं नागरिक सार्थक पहल कर रहे है। इसी कड़ी में केंद्रीय आवासन तथा शहरी कार्य मंत्रालय के तत्त्वावधान में स्वच्छ अमृत महोत्सव अंतर्गत शनिवार को आयोजित इंडियन स्वच्छ्ता लीग में नगर निगम अम्बिकापुर ने माई अम्बिकापुर टीम के रूप में प्रतिभाग किया और अम्बिकापुर को स्वच्छ शहरों में सिरमौर बनाने की पहल शुरू हुई। मेरिन ड्राइव के पास आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा स्वच्छता दीदियों को 20 नग रिक्शा प्रदाय किया गया तथा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष प्रबोद मिंज, कलेक्टर कुन्दन कुमार, सीईओ जिला पंचायत विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई सहित, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियो के द्वारा कंपनी बाजार में सड़कों की साफ-सफाई कर लोगां को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। कंपनी बाजार में प्लागिंग ड्राइव में भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारी शामिल हुए। स्वच्छता रैली में जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, समाज सेवी, एनएसएस, एनसीसी कैडेट एवं शहर के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होकर कचरा मुक्त शहर के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, विनोद एक्का, मेराज रंगरेज, पार्षद आलोक दुबे, मधुसूदन शुक्ला, हरमिंदर सिंह टिन्नी, दीपक मिश्रा, विकाश वर्मा मंजूषा भगत, संजय सिंह, गीता रजक सहित गणमान्य नागरिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण, विद्यालय के छात्र-छात्राएं, स्वच्छता दीदी, स्व सहायता समूह की बहने उपस्थित थीं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!