अम्बिकापुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की विशेष पहल पर प्रदेश व्यापी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के अंतर्गत सोमवार 23 मई को राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने किया। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य शिविर में सरगुजा जिले के समस्त विकासखंडों से चिरायु दल द्वारा संदर्भित बच्चों को लाया गया था साथ में महिला बाल विकास के सीडीपीओ के माध्यम से बच्चे आए थे। इस शिविर में 1153 बच्चों का निःशुल्क जांच एवं उपचार करने के साथ ही आयुष्मान कार्ड व डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सुविधा कार्ड भी बनाये गए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव के पहल पर पूरे प्रदेश में इस तरह का विशेष शिविर लगाया जा रहा है। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सभी जिला चिकित्सालय में 0 से 18 साल के बच्चो का उपचार निःशुल्क किया जाएगा एवं सारा खर्च शासन वहन करेगी। उन्होंने चिरायु दल के कार्यों की प्रशंसा की।
शिविर में ख्याति प्राप्त हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर किंजल बक्शी एम.एम.आई. हॉस्पिटल रायपुर ने अपनी सेवाएं प्रदान की इसके साथ ही चिकित्सा महाविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की।
बताया गया कि शिविर में बाल रोग से पीड़ित 358, बाल हृदय रोग से पीड़ित 95, हड्डी रोग से पीड़ित 54, नेत्र रोग से पीड़ित 28, गंभीर कुपोषित बच्चे 160, दंत रोग से पीड़ित 136, अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 24 एवं 308 साधारण रोगों से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क उपचार एवं जांच किया गया। इन बच्चों का एक माह के भीतर समुचित निःशुल्क उपचार करने का प्रयास स्वास्थ विभाग की टीम करेगी। सभी बच्चों को रायपुर उच्च उपचार हेतु निःशुल्क भेजा जाएगा।
शिविर में सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह, डॉ जेके रेलवानी, डॉ गुप्ता, डॉ रूपाली, डॉ ऋषि मिश्रा, डॉ श्रीकांत, डॉ आनंद जायसवाल, डॉ विश्वम्भर, डॉ प्रियंवदा, डाॅ अनिता तिर्की, डॉ विभा, डॉ चंदन ,डॉ आकांक्षा, डॉ सपना, डॉ वंदना, चिरायु के नोडल डॉ अमीन फिरदौसी सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित थे।