आशीष कुमार गुप्ता
अंबिकापुर/सेदम न्यूज़: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ज्यादा मजदूरी दिलाने का लालच देकर 19 मजदूर नाबालिग सहित महाराष्ट्र के बड्डी में बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा है मामला संज्ञान में आते ही सरगुजा प्रशासन द्वारा टीम बनाकर मजदूरों को लेने रवाना किया गया है।
सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नकना के 13 मजदूर और लुंन्ड्रा थाना क्षेत्र के बर्गिडिह के 6 मजदूर को काम दिलाने के बहाने महाराष्ट्र में बंधक बनाया गया है !फिलहाल मजदूर नाबालिग सहित 19 लोग डर के साए में काम कर रहे हैं जिन्हें गन्ना काटने और ज्यादा मजदूरी राशि दिलाने का लालच देकर सरगुजा के ही लुंन्ड्रा थाना क्षेत्र के बर्गिडिह निवासी पुष्पनंदगिरी युवक का नाम सामने आ रहा है जो सरगुजा क्षेत्र के भोले भाले युवकों को मजदूरी दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के बड्डी में सौदा कर राशि लेकर फरार हो गया, जिससे 19 मजदूर नाबालिग सहित डर के साए में पिछले एक महीना से काम करने को मजबूर हैं, जिन्हें छुड़वाने पीड़ित मजदूर के परिजन प्रशासन से आग्रह किया ।
बंधक मजदूर में सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के नकना से सबसे अधिक 13 मजदूर जिसमें से 9 मजदूर का नाम पता चला है जिसमें सनीस सिंह पिता सियाराम 20 वर्ष, ओमप्रकाश पिता बालम राम 17 वर्ष,राजेश पिता सगम 18 वर्ष ,कृष्णा पिता चिकवा 27 ,रविदास पिता नीरमणि दास 17 वर्ष, समरथ पिता लखन राम 28 वर्ष,जितेंद्र पिता चरणदास,20 वर्ष,नीतीश पिता येजू 18 वर्ष, आनंद पिता जोशेप 24 वर्ष है।
बंधक मजदूर सनीस सिंह के पिता सियाराम ने बताया कि 1 माह पहले बर्गिडिह निवासी पुस्पनंद गिरी ने गन्ना कटाई और मजदूरी राशि अधिक मिलने की बात कह कर महाराष्ट्र ले जाकर मेरे बच्चे सहित अन्य 18 लोगों को छोड़ दिया और वापस छत्तीसगढ़ अपने घर आ गया जहां अपने बेटे सनिस को घर बुलाने पर बंधक होने की जानकारी दी गई और काम करवा रहे ठेकेदार द्वारा तबीयत खराब होने पर भी जबरदस्ती काम करवाया जाता है और परिजनों से बात करने के लिए नहीं दिया जाता है बंधक मजदूर के मोबाइल भी छीन लिए गए हैं।
इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत नकना के पूर्व सरपंच ललिता देवी ने बताया कि बंधक मजदूरों से उनकी भी बात हुई है जिन्हें वहां प्रताड़ित किया जा रहा है और भागने के प्रयास में 6 मजदूरों को ठेकेदार द्वारा मारपीट भी किया गया है जिसकी सूचना सीतापुर थाना सहित जिला कलेक्टर को देकर मजदूरों को वापस लाने का आग्रह किया गया है।
मजदूरों को बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आते ही सरगुजा प्रशासन द्वारा ५ सदस्यीय टीम में नायब तहसीलदार, श्रम निरीक्षक सरगुजा पुलिस के सदस्य शामिल है जिन्हें मजदूरों को लेने महाराष्ट्र रवाना किया गया है।
इस संबंध में एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बंधक मजदूरों को रिकवर करने की है जिसके लिए टीम रवाना किया गया हैं उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।