अम्बिकापुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित राज्य भ्रमण को देखते हुए कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र की अध्यक्षता में सोमवार को संभागीय अधिकारियों की बैठक कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। योजनाओं के विकास तथा विस्तार के लिए विभिन्न प्रकार के निर्देश कमिश्नर ने दिए। उन्होंने सभी विभागों की समीक्षा कर आम जनों के हितों से संबंधित विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन की बात कही। उन्होंने कहा शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर तक दिखाई देंगी तभी हमारी योजनाएं सफल हैं। हम लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनके हित में योजनाएं बनाते हैं। इसका लाभ उन्हें मिलना चाहिए।
समीक्षा बैठक में डिप्टी कमिश्नर संतन देवी जांगड़े, महावीर राम तथा अन्य सभी विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।