अम्बिकापुर: सोमवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया के रोकथाम के लिए जन जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर महापौर डॉ अजय तिर्की एवं सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अम्बिकापुर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई।
सभा कक्ष मंथन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मलेरिया रोग के बारे में महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला मलेरिया अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता आदि ने सभा को सम्बोधित किया।
महापौर डॉ. अजय तिर्की ने अपने सम्बोधन में अम्बिकापुर शहर को स्वच्छ एवं मच्छर मुक्त शहर बनाने की अपील की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कार्यालय कर्मचारी एवं उपस्थित अतिथियों को शपथ दिलाई। साथ ही नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत के माध्यम से स्लम एरिया के लोगों को मलेरिया के रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश भजगावली जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ वाई के किण्डो एवं आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे।