हर्बल गुलाल बनी ग्राहकों की पहली पसंद
अम्बिकापुर: अम्बिकापुर के सत्तीपार रोड में सरस्वती शिशु मंदिर के समीप राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना सी-मार्ट में सामानों की बिक्री की बुधवार से शुरू हो गई। कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह एवं नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के ने सी-मार्ट से जरूरत की सामग्री खरीदे।
कलेक्टर ने सी-मार्ट का निरीक्षण कर बिक्री के लिए रखे सामग्रियों का अवलोकन करने के पश्चात स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने महिलाओ द्वारा बनाये गए देशी व्यंजनों को पैकेट में रखने तथा सब्जियों की मात्रा बढ़ाने कहा। सी-मार्ट में समूह की महिलाओ द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल भी बिक्री किया जा रहा है जो होली के लिए ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है है।
बताया गया कि सी-मार्ट में अभी किराना, खाद्य सामग्री, एलईडी बल्ब, सब्जी, सौंदर्य प्रसाधन, हैंडिक्राफ्ट सहित उद्यानिकी से संबंधित करीब 250 प्रकार के सामग्री का विक्रय किया जा रहा है जिसे और भी बढ़ाया जाएगा। सी-मार्ट में गुणवत्तापूर्ण सामग्री रियायती दर पर उपलब्ध होने पर लोगां का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। कलेक्टर श्री झा ने बताया कि सी-मार्ट की लोकप्रियता को देखते हुए शहर में इसकी संख्या बढ़ाने की भी मांग आ रही है। निकट भविष्य में सी-मार्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी।