अम्बिकापुर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा 7 जून को जारी पत्र के आलोक में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा मेसर्स राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा उदयपुर तहसील के ग्राम केते, बासेन, चकेरी एवं परोगिया में प्रस्तावित केते एक्सटेंसन ओपन कास्ट माइंस की पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यवारण संरक्षण मंडल अम्बिकापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ओपन कास्ट माइंस की पर्यवारण स्वीकृति हेतु 13 जून 2022 को प्रातः 9 बजे शासकीय हाई स्कूल परसा में लोक सुनवाई नियत किया गया था जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। लोक सुनवाई स्थगित करने की सूचना सभी संबंधितों को दे दी गई है।