अम्बिकापुर: कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में सूखे की स्थिति का आंकलन करने व खरीफ फसल की त्रुटि रहित गिरदावरी हेतु राजस्व, कृषि, उद्यानिकी व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियां को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन गुरूवार को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया जिसमें चारो विभाग के करीब 147 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर तनुजा सलाम ने बताया कि प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, आर.आई., पटवारी, उप संचालक कृषि ,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, उद्यान अधीक्षक, सहायक विकास विस्तार अधिकारी व करारोपण अधिकारी शामिल हुए। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षा भी लिया गया। अपर कलेक्टर श्री ए.एल. ध्रुव ने भी प्रशिक्षण में गिरदावरी कार्य के संबंध में अपने अनुभव साझा किए।
सहायक भू अधीक्षक स्मिता अग्रवाल, प्रभारी तहसीलदार शशिकांत दूबे व आर.आई. रामदेव राम के द्वारा प्रशिक्षण में सुखा राहत मैन्युअल, नजरी आनावारी तथा गिरदावरी कार्य के बारीकियों की बड़ी गंभीरता से जानकारी दी गई।