अंबिकापुर: विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने हेतु प्रतिभागी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में पंजीयन करा सकते हैं। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव हेतु पंजीयन शुरू हो गया है जो 15 नवंबर तक चलेगा। युवा उत्सव में 15 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी 18 विधाओं सहित 12 पारंपरिक एवं अन्य गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।

युवा वर्ग में आयोजित होने वाले विधाओं में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, मणीपुरी, ओड़ीसी, भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी एवं वक्तृत्व कला शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य विधाओं में सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरीहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, रॉक बैण्ड, पारंपरिक वेशभूषा एवं फूड फेस्टिवल शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!