अंबिकापुर: सरगुजा जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सख्ती बरतते हुए सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सुने मकान में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से नगद राशि व चोरी किए गए जेवरात बरामद किए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित गुप्ता (31 वर्ष), निवासी खैरबार गाडाघाट रोड, अम्बिकापुर, ने 18 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी की रात करीब 8:45 बजे जब वे अपने घर पहुंचे, तो देखा कि घर की लाइट जल रही थी और एक व्यक्ति दीवार पर चढ़ा हुआ था। शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले। जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉकर खुला था और उसमें रखे 70,000 नगद व सोने-चांदी के कीमती जेवरात गायब थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹3.5 लाख आंकी गई। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ छोटू और एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से  21,500 नगद,सोने-चांदी के जेवरात (रेडो कंपनी की घड़ी, दो सोने की अंगूठी, आर्टिफिशल लॉकेट, चार चांदी की बिछिया) ,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ छोटू को न्यायालय में पेश किया, जबकि नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!