आशीष कुमार गुप्ता
अंबिकापुर/सेदम: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के कुछ बालिकाओं के फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर उन्हें सामाजिक रूप से अपमानित करने के धमकी भरे फोन के मामले के आरोपी को पुलिस ने इलाहाबाद से गिरफ्तार कर लिया हैं।
दरअसल, पीड़िता एवं अन्य बालिकाओं के मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसेज के माध्यम से लज्जा भंग करने के आशय से पीड़िता का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने की बात बोलकर उत्पीड़न किया जा रहा था। पीड़िता की रिपोर्ट पर सदर धारा 509 ख भादवि एवं आई टी एक्ट की धारा 67, तथा पोक्सो एक्ट की धारा -11, 12 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन में एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में नाबालिग उत्पीड़न के मामले मे “गूंज” अभियान चलाकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला, नगर पुलिस एसपी स्मृतिक राजनाला, एसडीओपी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय के द्वारा लगातार आरोपी के त्वरित गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था।
इसके लिए साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इलाहाबाद उत्तर प्रदेश विशेष पुलिस टीम रवाना किया गया था। जो मामले मे आरोपी मो. तौफीक साकिन घूरपुर इलाहाबाद उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना काबुल किया है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया हैं।
इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद दुबे, आरक्षक अनिल पैकरा, साइबर सेल से जीते साहू, मनीष सिंह, राजेश खलखो, पंकज लकड़ा, भगलू राम सक्रिय रहे।