अंबिकापुर:

सायबर क्राइम क्षेत्र में सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

प्रार्थी के बैंक खाते से 2,80,603 रूपये की ठगी का आरोपी गिरफ्तार


ऑनलाईन ठगी के अंतरर्राज्यीय गिरोह का भरतपुर राजस्थान से पकड़ने में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता


सोशल मीडिया फेसबुक के मार्केट प्लेस पर डाला गया था पुरानी मोटरसायकल का कम कीमत का लुभावना ऐड।


सायबर सेल सरगुजा की ऑनलाईन फ्रॉड के विरूद्ध ताबड़तोड कार्यवाही

भरतपुर राजस्थान जाकर सरगुजा की टीम ने किया छापामार कार्यवाही 2 आरोपी के साथ 06 नग मोबाईल जप्त

पूरे भारत में आरोपियों ने करीब 200 से अधिक लोगों को बनाया ठगी का शिकार।

दिनांक 21 फरवरी 2022 को रजखेता, जामझरिया का प्रार्थी संजय कुमार पैकरा ने फेसबुक मार्केट प्लेस पर पुरानी मोटरसायकल का एैड फोटो के साथ लगा देख कर गाड़ी की कीमत (22500रू) होने से दिये गए मोबाईल नम्बर पर संपर्क किया जो ठगी के उद्देष्य से दिये गए गिरोह के पास फोन लगा तथा प्रार्थी संजय पैकरा को पेमेंट फेल होने का एवं बाद में रिफण्ड होने की बात कहकर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के बैंक खाते से कई किष्तों में 02 लाख 80 हजार 603 रूपये की ठगी की गई है। जिसकी रिपोर्ट थाना सीतापुर में दर्ज कराया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना में विवेचना दौरान आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु तकनीकी जानकारी सायबर सेल अम्बिकापुर से प्राप्त किया गया जो आरोपी गण ग्राम बरका थाना सिकरी जिला भरतपुर का होने से वरिश्ठ कार्यालय से अनुमति लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री अमित तुकाराम काम्बले के निदेशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर, अति0 पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अम्बिकापुर अखिलेश कौशिक के कुषल मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा भरतपुर राजस्थान जाकर आरोपियों के ठिकाने पर घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही की गइ, मौके से दो अरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, साथ ही आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त 06 नग स्मार्ट फोन जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों मे एक का नाम तौहिद खान पिता सुब्बा खान उम्र 25 वर्ष ग्राम बरका थाना सिकरी जिला भरतपुर राजस्थान व दूसरा नाबालिक आरोपी की विधिवत थाना सीतापुर द्वारा कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है। अरोपियों की गिरफ्तारी हेतु की गई कार्यवाही में विवेचना अधिकारी थाना प्रभारी लुण्ड्रा निरीक्षक दिलबाग सिंह, तकनीकी सहायता प्रभारी सायबर सेल अम्बिकापुर उनि विद्धाभूषण भारद्वाज दिये जाने पर गठित टीम उप निरीक्षक ऋषि कांत सिंह, सउनि अलंगो दास प्र. आर. मनोज मालवीय, भोजराज पासवान, आरक्षक अनिल परिहार, संजीव चौबे आलोक गुप्ता, सायबर से आर. लालदेव पैकरा, जितेष साहू, अनिल पैकरा का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!