अंबिकापुर: सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरगुजा पुलिस द्वारा जिले के 12 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

सरगुजा जिले के 12 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को रायपुर में “राष्ट्रपति निशान अलंकरण” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सभी परिवारजनों को ससम्मान अंबिकापुर में आमंत्रित किया गया और उन्हें पुलिस अधिकारियों की देखरेख में रायपुर रवाना किया गया। 

पुलिस अधीक्षक सरगुजा  योगेश पटेल ने शहीद परिवारों के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी वर्तमान परिस्थितियों और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सभी परिवारजनों ने बताया कि शहीद पुलिसकर्मियों से संबंधित सभी स्वत्वों का भुगतान पूरा हो चुका है और फिलहाल कोई समस्या नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने बैठक के दौरान सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से निरंतर संपर्क बनाए रखें और किसी भी समस्या के समाधान के लिए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। 

सम्मान समारोह में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। सभी शहीद परिवारों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं और वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। यह कार्यक्रम राज्य शासन के एक वर्ष पूरे होने पर चल रही जनहितकारी योजनाओं का हिस्सा है। पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि शहीद परिवारों को हर संभव सहायता और सम्मान दिया जाए। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!