अभिषेक सोनी
अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर सरगुजा पुलिस द्वारा हॉली क्रॉस महिला महाविद्यालय के छात्राओं को विधिक अधिकारों, साइबर अपराध एवं सुरक्षा, नवीन क़ानून संहिता, कार्यस्थल पर महिलाओ का संरक्षण अधिनियन एवं महिलाओं से सम्बंधित अपराधों के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक करने हेतु छात्राओं के बीच पहुंचकर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। । साथ हीं यातायात के नियमो सहित सड़क सुरक्षा के उपायों एवं साइबर अपराधों के रोकथाम पर जानकारी प्रदान कर दिशा निर्देश दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत महिला सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता पर परिचयात्मक सत्र से हुई। एनसीसी और एनएसएस की टीम द्वारा सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा पर आधारित सशक्त नाटक प्रस्तुत किया गया, प्रस्तुत नाटक में आमजीवन की समस्या एवं उनके समाधानों कों प्रस्तुत किया गया, इसके बाद, महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता और उत्पीड़न से संबंधित विषयों पर छात्राओं द्वारा प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए गए।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों द्वारा छात्राओं कों सम्बोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी छात्राओं कों आपके वैधानिक अधिकारों से जागरूक करने एवं वर्तमान समय मे हो रहे आधुनिक अपराधों से अवगत कराने सरगुजा पुलिस टीम एवं पुलिस मितान के सदस्य आपके बीच उपस्थित हुए हैं, आप सभी कों साइबर अपराध एवं बचाव सहित अन्य सुरक्षात्मक बिन्दुओं पर कार्यक्रम के दौरान अवगत कराया गया हैं, परन्तु सबसे महत्वपूर्ण बात उक्त ज्ञात जानकारी का आप समय पर उपयोग करें, जानकारी होने के पश्चात भी व्यक्ति कई बार अपराध का शिकार हो जाता हैं, इससे बचने के लिए सावधानी बरतना आवश्यक हैं एवं अपनी खाता सम्बन्धी गोपनीय जानकारी अन्य किसी व्यक्ति कों ना दे वित्तीय लेनदेन मे सतर्कता बरते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं कों यातायात के नियमो का पालन करने सीख दी गई, सड़क सुरक्षा का महत्त्व बताते हुए यातायात के नियमो का पालन करने पर सड़क दुर्घटनाओ मे प्रभावी कमी लाने का प्रयास किया जाना बताया गया, साथ ही छात्राओं कों कार्यक्रम के दौरान दी गई जानकारी कों अमल में लाने प्रोत्साहित किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अमित पटेल, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज ने भी छात्राओं कों साइबर अपराध एवं बचाव के तरीके, महिला सम्बंधित अपराधों एवं नवीन क़ानून संहिता एवं उसमे महिलाओ से सम्बंधित धाराओं की जानकारी देकर विधिक जागरूकता का प्रयास किया गया, सहायक उप निरीक्षक अभय तिवारी द्वारा छात्राओं कों यातायात के नियमो की जानकारी देकर आम जनजीवन में पालन करने प्रोत्साहित किया गया, सड़क दुर्घटनाओ कों कम करने की दिशा मे छात्राओं कों अपने स्वजनों एवं पालको कों नियमो का पालन कराने मे महत्वपूर्ण योगदान होना बताया गया, जागरूकता कार्यक्रम मे शामिल छात्राओं कों प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया
कार्यक्रम के दौरान होली क्रॉस महिला महाविद्यालय की प्राचार्या सिस्टर शांता जोशेफ, सिस्टर दिव्या गुलाब मिंज, दिव्या सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस मितान के सदस्य श्रुति तिवारी, सुधा यादव, शिवांगी गुप्ता, अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, फैज अहमद, श्रेयांश तिवारी आदि शामिल रहे।