अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में एक विधिक जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 400 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के निर्देश पर किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने प्रमुख भूमिका निभाई। शिविर के दौरान साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम और महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ढिल्लों ने छात्रों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है और इससे निपटने के लिए जागरूकता बेहद आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया पर सतर्क रहने, किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती करने से बचने और बैंकिंग संबंधित गोपनीय जानकारी साझा न करने की सलाह दी।
महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज ने नवीन कानूनों के बारे में जानकारी दी, जिसमें पोक्सो एक्ट और बाल संरक्षण अधिनियम के तहत कड़े प्रावधान शामिल हैं। उन्होंने छात्रों को ‘अभिव्यक्ति ऐप’ के उपयोग के बारे में भी बताया, जिससे महिला सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यातायात शाखा प्रभारी उप निरीक्षक विजय केवट ने यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया और ‘त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर’ की जानकारी दी, जिससे यातायात उल्लंघनों की रिपोर्ट की जा सके।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के कई अधिकारी, स्कूल प्रबंधन और शिक्षक भी उपस्थित रहे।